प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ने आत्मदाह का किया प्रयास

-क्कह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र श्रद्घ ष्श्रह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ ड्डह्लह्लद्गद्वश्चह्लद्गस्त्र ह्यद्गद्यद्घ-द्बद्वद्वश्रद्यड्डह्लद्बश्रठ्ठ-क्कह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र श्रद्घ ष्श्रह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ ड्डह्लह्लद्गद्वश्चह्लद्गस्त्र ह्यद्गद्यद्घ-द्बद्वद्वश्रद्यड्डह्लद्बश्रठ्ठ-क्कह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र श्रद्घ ष्श्रह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ ड्डह्लह्लद्गद्वश्चह्लद्गस्त्र ह्यद्गद्यद्घ-द्बद्वद्वश्रद्यड्डह्लद्बश्रठ्ठ-क्कह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र श्रद्घ ष्श्रह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ ड्डह्लह्लद्गद्वश्चह्लद्गस्त्र ह्यद्गद्यद्घ-द्बद्वद्वश्रद्यड्डह्लद्बश्रठ्ठ-क्कह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र श्रद्घ ष्श्रह्मह्मह्वश्चह्लद्बश्रठ्ठ ड्डह्लह्लद्गद्वश्चह्लद्गस्त्र ह्यद्गद्यद्घ-द्बद्वद्वश्रद्यड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 11:49 PM (IST)
प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ने आत्मदाह का किया प्रयास
प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ने आत्मदाह का किया प्रयास

जागरण संवाददाता, बलिया : अधिकारियों से कई बार गांव के प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके इस प्रयास को तत्परता दिखाते हुए विफल कर दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया।

नौरंगा गांव में हुए विकास कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मिथिलेश ठाकुर संग ग्रामीणों ने शिकायत पत्र ब्लाक समेत उच्चाधिकारियों को दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके कारण ग्रामीण संग मिथिलेश ठाकुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंच गए। ग्रामीण प्रधान द्वारा कराए गए कार्यो की जांच की मांग करने लगे। इसी बीच अधिकारियों पर जांच को गंभीरता न लेने से क्षुब्ध होकर मिट्टी तेल की बोतल को अपने ऊपर उड़ेल लिए। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया।

इसके बाद उसे सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे के समक्ष ले गए। मिथिलेश ठाकुर ने अपनी मांगों के संदर्भ में उन्हें पत्रक सौंपा। मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि गांव के हुए कार्यों की जांच की मांग को लेकर तीन सालों से डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा हूं। इसके बाद भी अभी तक कोई जांच पूरी नहीं हुई। वहीं दबंग ग्राम प्रधान जान से मारने की धमकी दे रहे है। कहा कि गांव में मनरेगा, राज्यवित्त, आवास आवंटन व शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। इसको लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी