मिट्टी की दीवार गिरी, मलबे में दबने से बालक की मौत

ञ्जद्धद्ग द्वह्वस्त्र 2ड्डद्यद्य द्घद्गद्यद्य ह्लद्धद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र स्त्रद्बद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ढ्डद्गद्बठ्ठद्द ढ्डह्वह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्गढ्डह्मद्बह्यञ्जद्धद्ग द्वह्वस्त्र 2ड्डद्यद्य द्घद्गद्यद्य ह्लद्धद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र स्त्रद्बद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ढ्डद्गद्बठ्ठद्द ढ्डह्वह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्गढ्डह्मद्बह्यञ्जद्धद्ग द्वह्वस्त्र 2ड्डद्यद्य द्घद्गद्यद्य ह्लद्धद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र स्त्रद्बद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ढ्डद्गद्बठ्ठद्द ढ्डह्वह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्गढ्डह्मद्बह्यञ्जद्धद्ग द्वह्वस्त्र 2ड्डद्यद्य द्घद्गद्यद्य ह्लद्धद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र स्त्रद्बद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ढ्डद्गद्बठ्ठद्द ढ्डह्वह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्गढ्डह्मद्बह्यञ्जद्धद्ग द्वह्वस्त्र 2ड्डद्यद्य द्घद्गद्यद्य ह्लद्धद्ग ष्द्धद्बद्यस्त्र स्त्रद्बद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ढ्डद्गद्बठ्ठद्द ढ्डह्वह्मद्बद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्गढ्डह्मद्बह्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:30 PM (IST)
मिट्टी की दीवार गिरी, मलबे में दबने से बालक की मौत
मिट्टी की दीवार गिरी, मलबे में दबने से बालक की मौत

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया): खेजुरी थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव में रविवार की सुबह करीब चार बजे अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे के नीचे दबने से अनुराग (10 वर्ष) पुत्र श्रीभगवान वर्मा की मौत हो गई। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तीन बहनों के बीच यह दुलारा भाई था। इससे वर्मा परिवार में कोहराम मच गया। श्रीभगवान वर्मा के पुत्र अनुराग घर के आंगन में मिट्टी की दीवार के बगल में चटाई बिछाकर जमीन पर गहरी नींद में सोया था। भोर में अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे वह मलवे के नीचे दब गया। मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मलबे के नीचे दबे बालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बालक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। श्रीभगवान के तीन पुत्रियों गीता, अर्चना व अंतिमा है। इन सभी के बीच एक भाई अनुराग सबसे छोटा था। ग्राम प्रधान सुबाष यादव की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी