तालाब की हुई पैमाइश, कब्जाधारियों में हड़कंप

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) उच्च न्यायालय के आदेश पर ब्लाक क्षेत्र के भीमपुरा कस्बे में ती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:05 PM (IST)
तालाब की हुई पैमाइश, कब्जाधारियों में हड़कंप
तालाब की हुई पैमाइश, कब्जाधारियों में हड़कंप

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : उच्च न्यायालय के आदेश पर ब्लाक क्षेत्र के भीमपुरा कस्बे में तीन तालाबों पर हुए अवैध कब्जे की गुरुवार को पैमाइश की गई। बिल्थरारोड तहसीलदार जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में राजस्व निरीक्षकों ने तालाब की मापी करते हुए उस पर हुए अवैध कब्जे का सीमांकन किया। तहसीलदार ने कब्जे को हटाकर पुराने स्वरुप में तालाब को लाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। एक व्यक्ति को कब्जा बेदखली करने की भी बात कही। कस्बे व बाजार में आराजी 89 में 57 डिस्मिल, 400 ग में 13 डिस्मिल व 438 में एक एकड़ 48 डिस्मिल के रकबे पर तालाब स्थित है। कुछ लोग उस पर अतिक्रमण करने लगे और धीरे-धीरे तालाब का अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया। तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने बताया कि भीमपुरा में कुल तीन तालाबों की नापी कर उन पर किए गए अवैध कब्जे को चिह्नित कराया गया।

chat bot
आपका साथी