जमीन को फैलाई झोली, गांवों में खोजे जा रहे दानवीर

जागरण संवाददाता बलिया ग्राम पंचायत भवनों पर पंचायत सहायक की तैनाती होने जा रही है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:37 PM (IST)
जमीन को फैलाई झोली, गांवों में खोजे जा रहे दानवीर
जमीन को फैलाई झोली, गांवों में खोजे जा रहे दानवीर

जागरण संवाददाता, बलिया : ग्राम पंचायत भवनों पर पंचायत सहायक की तैनाती होने जा रही है। इसके चलते अब पंचायत राज विभाग का सिरदर्द बढ़ गया है। कारण कि जिले में 940 ग्राम पंचायत हैं, इसमें अभी तक 816 गांवों में पंचायत भवन हैं। 124 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के लिए भूमि नहीं मिलने के कारण पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए विभाग दानवीर की तलाश में है। जनता के सामने जमीन के लिये झोली फैलाई गई है। विभाग चाह रहा कि कोई अपनी भूमि दे दे। पूर्व के प्रधानों के रूचि नहीं दिखाने से निर्माण नहीं हो सका। इससे स्थिति जस की तस है। पंचायत भवनों में पंचायत सहायक व अकाउंटेंट की तैनात के सरकार के फरमान से यह गांव वंचित रह सकते हैं। इस ग्राम सचिवालय में इन कर्मचारियों के अलावा, रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी उपलब्ध रहना हैं। सरकार की मंशा है कि गांव में ही एक जगह पर विभाग के सभी लोग आसानी से मिल जाय। इससे गांव के लोगों का कार्य आसानी से हो जाएगा। 124 ग्राम पंचायतों में जमीन की तलाश के लिए राजस्व विभाग को भी जिला पंचायत राज विभाग ने पत्र लिखा था लेकिन भवन के लिए जमीन नहीं मिल सकी। अब नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का उत्साह बर्धन कर जमीन की व्यवस्था में विभाग जुट गया है। इसके लिए दानवीर खोजा जा रहा है।

-----

कोट

124 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने की योजना है। इसके लिए नव निर्वाचित प्रधानों से लगातार वार्ता की जा रही है। दानवीर मिल जाए तो और बेहतर है। -- गुलाब सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी