बेटियों के हाथ होंगे पीले, मिले 60 लाख रुपये

समीर तिवारी बलिया गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए बिटिया की शादी बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:53 PM (IST)
बेटियों के हाथ होंगे पीले, मिले 60 लाख रुपये
बेटियों के हाथ होंगे पीले, मिले 60 लाख रुपये

समीर तिवारी, बलिया : गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए बिटिया की शादी बड़ी चिता की बात होती है। यह चिता उन्हें वर्षों सताती रहती है। इसका निदान करने के लिए सरकार ने उपाय खोजे। विवाह योजनाओं के जरिए गरीब परिवारों में खुशियां लाने की पहल शुरू की गई। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत पहुंची है। इन परिवारों के घरों में मंगलगीत बजेंगे। व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना के लिए 60 लाख का बजट मिल चुका है, इससे 300 आवेदकों को लाभ मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अब तक 900 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में 398 लाभार्थियों के खातों में पैसा भेजा गया था। इस वर्ष एक अप्रैल के बाद होने वाली शादियों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग में भुगतान की प्रक्रिया शुरू है। अगले महीने लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसा भेजा जाएगा।

-------------------

व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना

-- 20 हजार रुपये की मिलती है आर्थिक सहायता

-- शादी के 90 दिन पहले या बाद आनलाइन आवेदन

-- पात्रता : वार्षिक आय ग्रामीण--46080

-- पात्रता : वार्षिक आय शहरी--56460

-- दस्तावेज : आय प्रमाण पत्र, शादी कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक।

--------------------

कोट

इस वित्तीय वर्ष में 300 लाभार्थियों के लिए शासन से बजट मिल चुका है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही उनके बैंक खातों में पैसा भेज दिया जाएगा। -- अभय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी

chat bot
आपका साथी