दूल्हे के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की ओमप्रकाश की हत्या

पकड़ी थाना क्षेत्र के कोढ़ई गांव में फरमाइशी गीत को लेकर हुए विवाद में युवक को मौत के घाट उतारने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। घटना के बाद से ही सक्रिय हुई पुलिस मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने में जुटी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 08:49 PM (IST)
दूल्हे के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की ओमप्रकाश की हत्या
दूल्हे के भाई ने दोस्तों संग मिलकर की ओमप्रकाश की हत्या

जासं, पूर (बलिया): पकड़ी थाना क्षेत्र के कोढ़ई गांव में फरमाइशी गीत को लेकर हुए विवाद में युवक को मौत के घाट उतारने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। घटना के बाद से सक्रिय हुई पुलिस मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने में जुटी थी। अंतत: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और मुखबीर की सूचना पर नगरा थाना क्षेत्र के खपटही गांव से घटना के जिम्मेदार चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गये युवकों में एक दुल्हे का भाई भी शामिल है। रविवार को इसका खुलासा करते हुए एसएचओ योगेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक नगरा थाना क्षेत्र के खपटही, मलप हरसेनपुर के निवासी हैं। इसमें राजाराम चौहान पुत्र नक्षत्र चौहान, बब्लू चौहान पुत्र दमड़ी चौहान, अंकुश पुत्र लक्ष्मण चौहान व दुल्हे का भाई सुनील चौहान पुत्र अक्षयलाल चौहान शामिल हैं। पिछले बुधवार की रात बरात में फरमाइश गीतों को लेकर विवाद हो गया था। इसमें बारात पक्ष के युवक काफी आक्रोशित हो उठे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तेजित युवकों ने कोढ़ई निवासी ओमप्रकाश (30) को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। वहीं घायल नंद लाल चौहान (55) का इलाज अभी भी चल रहा है। घटना के बाद उपजे हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसपी देवेन्द्र नाथ ने सीओ सिकंदरपुर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। बीते तीन दिनों से पर्दाफाश करने में जुटी टीम को रविवार की सुबह मुखबीर से अहम सुराग हाथ लगा और आनन-फानन में खपटही पहुंच कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त टीम में सीओ पवन कुमार के अलावा एसएचओ योगेश कुमार यादव, राजकुमार वर्मा, राकेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी