रुद्र महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा

जासं गड़वार (बलिया) श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती महाराज (उड़िया बाबा) के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:44 PM (IST)
रुद्र महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा
रुद्र महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा

जासं, गड़वार (बलिया) : श्री जंगली बाबा धाम, गड़वार में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती महाराज (उड़िया बाबा) के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में पुरुष-महिलाएं व बालक-बालिकाएं हाथ में कलश लेकर जंगली बाबा का जयकारा लगाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू होकर त्रिकालपुर तिराहा, मुख्य बाजार, थाना चौराहा, गोविदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। आचार्य पं.अजय शास्त्री ने अपने सहयोगी आचार्य गणों के साथ मिलकर मंडप-प्रवेश, वेदी पूजन, पंचांग पूजन करवाया। यज्ञ के मुख्य यजमान नन्दजी यादव सपत्नीक व मार्कण्डेय सिंह हैं। इस दौरान जंगली बाबा के मंदिर में भी दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुजारी सुरेश उपाध्याय ने पूजन कराया। इस अवसर पर नाल बाबा, सत्यनारायण दास, चमचम बाबा, आचार्य प.राहुल उपाध्याय, छोटेलाल उपाध्याय, मनु उपाध्याय आदि हजारों लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी