ठीकेदार ने 10 हजार घूस भेजवाया, सभासद ने लौटाया

शहर के भृगु मंदिर परिसर में बन रहे ट्यूबवेल की शिकायत पर ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:02 PM (IST)
ठीकेदार ने 10 हजार घूस भेजवाया, सभासद ने लौटाया
ठीकेदार ने 10 हजार घूस भेजवाया, सभासद ने लौटाया

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर के भृगु मंदिर परिसर में बन रहे ट्यूबवेल की शिकायत पर ठीकेदार ने वार्ड 16 के सभासद विकास पांडेय लाला को 10 हजार रुपये घूस भेजवा दिया। उसे सभासद ने वापस कर दिया। साथ ही इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। इससे नगर पालिका परिषद में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भृगुआश्रम क्षेत्र में जनता को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए 131.39 मीटर गहराई तक ट्यूबवेल की बोरिग का कार्य पूरा हो गया है। इसके लिए देवरिया की कंपनी को 36 लाख रुपये का टेंडर आवंटित हुआ है। कम बोरिग और निर्माण कार्य में उपयोग हो रही घटिया सामग्री की शिकायत क्षेत्रीय सभासद ने लिखित रूप से की थी। आरोप है कि शिकायत वापस लेने के लिए ठीकेदार ने दबाव बनाया। इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटे। इस पर ठीकेदार ने अपने सुपरवाइजर के माध्यम से उन्हें घूस के रूप में धनराशि भेजवाया, जिसे उन्होंने वापस लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर वायरल कर व्यवस्था की पोल खोल दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभासद ने बताया कि इसकी लिखित तहरीर शहर कोतवाली में दी गई है। किसी भी कीमत पर ट्यूबवेल की स्थापना में घटिया कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोरिग में पानी पीने योग्य मिलने पर लखनऊ की लैब में जांच कराया गया। इसके चलते गहराई ज्यादा नहीं ली गई। जितना काम हुआ है, उसी का स्टीमेट प्रस्तुत किया गया है। क्षेत्रीय सभासद का आरोप बेबुनियाद है। किसी तरह की धनराशि उन्हें नहीं भेजी गई है। वे हर वक्त काम को रोकने का प्रयास करते रहे। --- ईएच जैदी, ठीकेदार, अमिया इंटरप्राइजेज, देवरिया

chat bot
आपका साथी