परखेंगे कोविड अस्पतालों व मरीजों की सुविधाएं

विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से एल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:40 PM (IST)
परखेंगे कोविड अस्पतालों व मरीजों की सुविधाएं
परखेंगे कोविड अस्पतालों व मरीजों की सुविधाएं

जागरण संवाददाता, बलिया : विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से एल-2, एल-1 क्रमश: बसंतपुर व फेफना कोविड अस्पताल की व्यवस्था की मानिटरिग होगी। इन दोनों अस्पतालों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इसका ट्रायल भी सफल हो गया है। इन अस्पतालों में लगे सभी सीसी टीवी कैमरा इंटरनेट के माध्यम से कमांड सेंटर को जोड़ा जाएगा। यहां बैठी टीम अस्पताल की साफ-सफाई, मरी•ाों को मिलने वाली सुविधा, चिकित्सकों का राउंड सहित पूरी व्यवस्था पर निगरानी करेगी। कोई दु‌र्व्यवस्था पर संबंधित अधिकारी को सूचित भी करेगी।

कोविड अस्पतालों में आए दिन दु‌र्व्यवस्था की मिल रही शिकायत पर शासन सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने कोविड अस्पताल बसंतपुर में सीसी टीवी कैमरे लगा दिया है, अब फेफना में लगाना है। सभी कैमरा इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में लगी बड़ी एलईडी टीवी से जोड़ा गया है। यहां कर्मचारी 24 घंटे नजर रखेंगे। इन अस्पतालों में किसी भी शिकायत पर कमांड सेंटर का नम्बर चस्पा है। एल वन, एल-2 में भर्ती कोरोना संक्रमित शिकायत करता है तो टीम कमांड सेंटर में बैठे सच्चाई पता कर सम्बंधित अधिकारी को समाधान के लिए सूचित किया जाएगा। शासन स्तर पर पल-पल की रिपोर्ट भी देंगी। इसकी मानिटरिग सीडीओ व सीएमओ करेंगे।

chat bot
आपका साथी