जिला पंचायत में अबकी पढ़ी-लिखी सरकार

जागरण संवाददाता बलिया एक दशक पहले तक पंचायत की सरकार के गठन में पढ़-लिखे लोगों की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:54 PM (IST)
जिला पंचायत में अबकी पढ़ी-लिखी सरकार
जिला पंचायत में अबकी पढ़ी-लिखी सरकार

जागरण संवाददाता, बलिया : एक दशक पहले तक पंचायत की सरकार के गठन में पढ़-लिखे लोगों की कम सहभागिता देखी जाती थी। समय बदलने के साथ इसमें काफी बदलाव आता गया। पंचायत से लेकर हर चुनाव में बनी पुरानी धारणा बदलती गई। अब चुनावी समर में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे लोग भी कूद रहे हैं।

इस बार जिला पंचायत की सरकार पढ़ी-लिखी होगी। इस चुनाव में अधिकांश पढ़ाकू उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जनपद में सदस्य पद की कुल 58 सीटों में सिर्फ चार पर निरीक्षर प्रत्याशियों को विजय प्राप्त हुई है। इस बार के चुनाव में प्राइमरी से लेकर पीएचडी करने वाले भी सफल हुए हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में चार निरीक्षर, सात प्राइमरी, चार जूनियर हाईस्कूल, आठ हाईस्कूल, 10 इंटर, 18 स्नातक, पांच परास्नातक व एक पीएचडी धारक हैं। इसके अलावा एक सदस्य के शिक्षा के कालम में अन्य दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी