रेलवे पटरी पर मिले शव की अब भी नहीं हो सकी शिनाख्त

ञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्लञ्जद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग ढ्डश्रस्त्र4 द्घश्रह्वठ्ठस्त्र श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4 ह्लह्मड्डष्द्म ष्ड्डठ्ठ ठ्ठश्रह्ल ढ्डद्ग द्मठ्ठश्र2ठ्ठ 4द्गह्ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:33 PM (IST)
रेलवे पटरी पर मिले शव की अब भी नहीं हो सकी शिनाख्त
रेलवे पटरी पर मिले शव की अब भी नहीं हो सकी शिनाख्त

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : बलिया-छपरा रेलखंड पर छाता हाल्ट पर 12 मई को दुर्घटना व हत्या के पशोपेश में उलझी युवक के मौत की गुत्थी अभी तक पहेली बनी हुई है। आलम ये है कि एक अदद खून से सनी शर्ट अभी तक पुलिस की अभिरक्षा में किसी अपने के आने का इंतजार कर रही है। घटना के 15 दिनों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 12 मई को छाता रेलवे हाल्ट पर पटरियों के किनारे एक युवक के शव के पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए काफी प्रयास किए लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद शव ने तीन दिन तक मर्चरी में अपने किसी के आने का इंतजार किया। अंतत: समय सीमा समाप्त होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन उसकी फोटो और उसके कपड़े सुरक्षित रख लिए ताकि यदि कोई उसे ढूंढ़ता हुआ आ जाए तो उसकी पहचान हो सके। बावजूद इसके घटना के 15 दिनों के बीत जाने के बाद भी एक युवक की मौत गुमनामी के अंधेरे में धीरे-धीरे गुम होती चली जा रही है। घटना के दिन मृत युवक के शव व उसके सिर पर लगे चोटों की कहानी उसकी मौत की गुत्थी को और उलझा रही थी, जबकि पुलिस की तलाशी में उसके पास से किसी किस्म का दस्तावेज न मिलना भी मामले को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है। उस वक्त तक तो फौरी तौर ओर यह बात कही गयी कि जल्द ही मृतक की पहचान हो जाएगी। इसके बाद वह वहां तक कैसे पंहुचा यह गुत्थी भी सुलझ जाएगी, लेकिन कई दिनों के बाद भी जब इस मामले का अनावरण नहीं हो सका।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी