150 प्रत्याशी ही दे पाए खर्च का ब्योरा, जब्त होगी जमानत की धनराशि

जागरण संवाददाता बलिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा देने के अंतिम दिन 50 जीते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:11 PM (IST)
150 प्रत्याशी ही दे पाए खर्च का ब्योरा, जब्त होगी जमानत की धनराशि
150 प्रत्याशी ही दे पाए खर्च का ब्योरा, जब्त होगी जमानत की धनराशि

जागरण संवाददाता, बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा देने के अंतिम दिन 50 जीते या हारे प्रत्याशियों ने अपना ब्योरा दिया। इस तरह कुल 150 प्रत्याशी ही चुनाव खर्च का रिकार्ड दे पाए। इसके चलते अब लगभग ढाई करोड़ से ऊपर की जमानत राशि जब्त हो जाएगी। चुनाव के बाद सभी को 90 दिनों के अंदर ब्योरा देना था। इसके बाद ही वे अपनी जमानत राशि ले सकते थे। 17 विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य पद के 58, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1441 ग्राम प्रधान के 940 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 12098 पदों पर करीब 30 हजार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। पंचस्थानीय कार्यालय के सहायक निर्वाचन अधिकारी बीराम ने बताया कि निर्धारित तिथि खत्म हो गई है। अंतिम दिन भी कुछ प्रत्याशियों ने लेखा-जोखा जमा किया है। इसका मिलान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी