सरयू के जलस्तर में घटाव जारी, तेज हुआ कटान

जागरण संवाददाता सिकंदरपुर (बलिया) एक बार फिर सरयू का तेवर नरम पड़ गया है। करीब च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:23 PM (IST)
सरयू के जलस्तर में घटाव जारी, तेज हुआ कटान
सरयू के जलस्तर में घटाव जारी, तेज हुआ कटान

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : एक बार फिर सरयू का तेवर नरम पड़ गया है। करीब चार दिन पूर्व तक लाल निशान की ओर अग्रसर नदी का जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली है। नदी का जलस्तर अब खतरा बिदु से 34 सेमी नीचे बह रहा है।

इधर जलस्तर नीचे जाने के बाद कई स्थानों पर कटान तेज हो चला है। नदी किनारे के खेत कट कर नदी में विलीन हो रहे हैं। कटान का रूख डूहा विहरा, कठौड़ा, खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, निपनिया, बिजलीपुर, गोसांईपुर, शेखपुर, आदमपुर, बसारिखपुर, दीयरा दरौली, भागड़ा गांवों की ओर होने से कुछ ज्यादा ही नुकसान हो रहा है।

-----------------

अपने जमीन को लेकर चितित किसान

क्षेत्र में लगातार हो कटान से नदी में समाहित हो रही उपजाऊ भूमि को लेकर किसान चितित हैं। किसानों का कहना है कि सरकार कोई भी बचाव कार्य तब शुरू करती है जब कटान का खतरा आबादी पर होता है। किसानों की जमीन बचाने की दिशा में सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाते हैं। इससे क्षेत्र के किसान कंगाल होते जा रहे हैं। सरकार यदि इस पर गंभीर नहीं होती तो सैकड़ों किसानों को खेती के लिए जमीन ही नहीं बचेगी।

chat bot
आपका साथी