भू-माफियाओं के रसूख के आगे प्रशासन लाचार

शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये से कमोबेश हर गांव मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जेदारी चिह्नित होने के बावजूद अब तक भू-माफियाओं के कब्जे में बनी हुई है। इससे एक तरफ जहां शासन की मंशा और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते चले जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:26 PM (IST)
भू-माफियाओं के रसूख के आगे प्रशासन लाचार
भू-माफियाओं के रसूख के आगे प्रशासन लाचार

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये से कमोबेश हर गांव मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जेदारी चिह्नित होने के बावजूद अब तक भू-माफियाओं के कब्जे में बनी हुई है। इससे एक तरफ जहां शासन की मंशा और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते चले जा रहे हैं। कुछ माह पूर्व जनपद में बड़े जोर-शोर से एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की हवा चलाई गई। इससे लगा की अब शायद ग्राम समाज व सार्वजनिक जमीनों पर कुंडली मारकर बैठे लोगों पर कार्रवाई के साथ अवैध अतिक्रमण से निजात मिल जाएगी। इसके लिए बाकायदा एसडीएम की अध्यक्षता मे टीम गठित कर दी गई। साथ ही एक बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर पत्राचार किया जाने लगा। एक साथ सभी लेखपाल, कानूनगो सार्वजनिक जमीन के अवैध कब्जे की लिस्ट बनाने लगे लेकिन इसके आगे कुछ हुआ ही नहीं। ऐसा लगा जैसे भू-माफियाओं के रसूख के आगे प्रशासन ने हथियार डाल दिए और सारी कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई। तहसील में खड़ी जेसीबी कई दिनों तक अपने गंतव्य की बाट जोहती रही और अंतत: वापस अपने नियोजन को लौट गई। ऐसा भी नहीं है कि सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें कम हो गई हों। पूर्व की अपेक्षा इस तरह की शिकायतों की फेहरिस्त अब काफी बढ़ चली है। अभी इसी सप्ताह परिखरा में सार्वजनिक जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में लामबंद होकर बलवा पर उतारू हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोगों को 107/16 में पाबंद कर विवाद पर नियंत्रण स्थापित किया। ऐसे ही हाल मे क्षेत्र के बभनौली में एक मामला वर्षों से प्रशासन के गले की हड्डी बना हुआ है। शंकरपुर मे राजस्व टीम कई बार पैमाइश कर चुकी है। बजहां में ग्राम समाज पर अतिक्रमण की शिकायत लेखपाल, कानूनगो के बस्ते में दम तोड़ रही है। ऐसी ही हालत में डुमरी, टघरौली, छाता, आसचौरा, गजियापुर, बघौली, माधोपुर, सरांक, आदि दर्जनों गांवों में ग्राम समाज की जमीनों पर भू-माफिया वर्षों से कुंडली मारकर प्रशासन को ललकार रहे हैं। इनकी रसूख की छतरी इन्हें हर सरकारी नियम के दंश से अभयदान दे रही है।

chat bot
आपका साथी