खाद्यान्न घोटाले का आरोपित कोटेदार बनारस से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बलिया जिले में वर्ष 2002 से 2005 के मध्य संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:18 PM (IST)
खाद्यान्न घोटाले का आरोपित कोटेदार बनारस से गिरफ्तार
खाद्यान्न घोटाले का आरोपित कोटेदार बनारस से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में वर्ष 2002 से 2005 के मध्य संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई) में हुए करोड़ों के घोटाले में ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने शनिवार को वाराणसी के कचहरी के पास से आरोपित कोटेदार लल्लन गिरि निवासी वीरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों के बीच खलबली मच गई है। काम के बदले अनाज वाली इस योजना में मजदूरों को खाद्यान्न देने के बजाय कालाबाजार में बेच दिया गया था। योजना से मिट्टी, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य होना था। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने आरोपित को वाराणसी कचहरी के पास लोकेशन मिलने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने सहअभियुक्तों से मिलकर विकास कार्यों में मानकों का उल्लंघन कर 35 लाख का खाद्यान्न और 10 लाख नकद भुगतान केवल कागज में फर्जी तरीके से किया गया था। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की टीम ने आरोपित को वाराणस के एंटी करप्शन कोर्ट में प्रस्तुत किया। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि घोटाले में काफी आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। वर्ष 2006 में जिले के 14 थानों में 51 मुकदमे पंजीकृत हुए थे, जिसमें लगभग 6 हजार से ऊपर आरोपित हैं। प्रकरण में तत्कालीन सीडीओ के साथ-साथ जिला पंचायत, ग्राम पंचायत से जुड़े अफसर, बीडीओ, सचिव और कोटेदार शामिल है।

chat bot
आपका साथी