गंगापुर में बारिश से पहले बनेंगे 10 करोड़ के स्पर

ग्राम पंचायत गंगापुर में सिचाई विभाग के बाढ़ खंड द्वारा 10 क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:13 PM (IST)
गंगापुर में बारिश से पहले बनेंगे 10 करोड़ के स्पर
गंगापुर में बारिश से पहले बनेंगे 10 करोड़ के स्पर

जागरण संवाददाता, मझौवां (बलिया) : ग्राम पंचायत गंगापुर में सिचाई विभाग के बाढ़ खंड द्वारा 10 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे तीन स्परों पर कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गया है। स्परों का निर्माण बाढ़ और बरसात के पूर्व हो जाएगा, जबकि स्थानीय लोगों में विभाग के पिछले साल की कार्य पद्धति को देखते हुए संशय बना हुआ है। गंगा की कटान से एनएच 31 सहित रामगढ़ व उत्तर तरफ बसे लाखों की आबादी को बचाने हेतु स्परों का निर्माण व गंगा की धारा को मोड़ने के लिए 30 करोड़ की लागत से गंगा पार पचरुखिया से लेकर दुबे छपरा तक लगभग चार किमी का कार्य होगा।

अब तक मझौवां पचरुखिया, नरायनपुर, हुकुम छपरा, दुर्जनपुर, मीनापुर, चौबे छपरा ,शाहपुर, गंगौली, श्रीनगर, उदई छपरा को बचाने हेतु करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद गंगा में विलीन होने से सरकार और प्रशासन नहीं रोक सका। गंगापुर से लेकर दुबे छपरा तक बेघर लोग एनएच 31 सड़क के पटरियों पर शरणागत हैं। उक्त कटान रोधी कार्यों के प्रति स्थानीय जनता आशान्वित हैं कि अब लाखों की आबादी को बाढ़ व कटान से स्थायी सुरक्षा मिल जाएगी। विभागीय अधिकारियों और विधायक सुरेंद्र सिंह का दावा है कि कटान रोधी कार्य पूर्ण होने के बाद कटान से स्थायी निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी