मनमाना किराया वसूल रहे टेंपो चालक

जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव (बलिया) : चितबड़ागांव से बलिया जाने वाले तिपहिया वाहनों (टेंपो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:46 PM (IST)
मनमाना किराया वसूल रहे टेंपो चालक
मनमाना किराया वसूल रहे टेंपो चालक

जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव (बलिया) : चितबड़ागांव से बलिया जाने वाले तिपहिया वाहनों (टेंपो) के चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूली को लेकर आए दिन किचकिच हो रही है। इस रूट पर चलने वाले लगभग 80 की संख्या में टेंपो पुराने हो चुके हैं जिनका न इंश्योरेंस है न फिटनेस है। वहीं मनमाने किराए से यात्रियों का शोषण हो रहा है। चितबड़ागांव बाजार से बलिया बहेरी स्टैंड तक 17 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 रुपये प्रति व्यक्ति किराए लिया जा रहा है। सवारियों के बैठाने के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए सात सवारियों की जगह पर 11 सवारियां ठूंसकर बैठाई जाती हैं। टेम्पो की स्थिति यह है कि चढ़ते व उतरते समय यदि सावधान न रहा जाए तो कपड़े फटने निश्चित हैं। इससे बच भी गए तो काले धब्बे लगना तो तय है। कई गाड़ियों की स्थिति ऐसी है कि ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट करने के लिए इंजन में रस्सी खींच कर स्टार्ट करते हैं। इंजन इतने बेकार हैं कि ईंट भट्ठे की चिमनी की तरह धुआं फेंकते हैं। इन सब के बावजूद भी मनमाना किराया वसूला जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।

chat bot
आपका साथी