तमसा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती ग्रामीणों में चिंता

जासं बलिया गाजीपुर मऊ सीमा से होकर गुजरने वाली तमसा नदी के जलस्तर में शनिवार को बढ़ोत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:46 PM (IST)
तमसा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती ग्रामीणों में चिंता
तमसा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती ग्रामीणों में चिंता

जासं, बलिया : गाजीपुर, मऊ सीमा से होकर गुजरने वाली तमसा नदी के जलस्तर में शनिवार को बढ़ोतरी देखी गई। 24 घंटे में लगभग छह फीट पानी बढ़ने से जगह-जगह कटान भी शुरू हो गया है। नालों के रास्ते नदी का पानी गांवों में प्रवेश करने लगा है। इससे तटवर्ती ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने सिलहटा-अतरसुंवा गांव तक बने अधूरे रिग बंधा के निर्माण की मांग की है। अतरसुवा निवासी सुमंत सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, चकचिरकीटहा के राजेश यादव, सिलहटा के प्रधान लालबहादुर राजभर, कोप के संतोष सिंह, कुरेम के बृजेश कुमार सिंह आदि ने कहा कि अधूरे रिग बंधे को यदि नहीं बनवाया गया तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी। इसी तरह धनईपुर, चांदपुर, डुमरिया, अमहरा, कोड़रा आदि दर्जनों गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

chat bot
आपका साथी