एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ, 15 तक मौका

जागरण संवाददाता बलिया एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST)
एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ, 15 तक मौका
एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ, 15 तक मौका

जागरण संवाददाता, बलिया : एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत 24 घंटे सस्ती एवं निर्बाध आपूर्ति के संकल्प को पूरा कर सकते हैं। मूल बकाये का भुगतान कर सरचार्ज से मुक्ति पा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र पर पहुंचकर बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए शासन ने यह कदम उठाया है। इसी को लेकर प्रस्तुत है पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आरके जैन से हुई छोटी-सी मुलाकात के प्रमुख अंश -- 0 एकमुश्त समाधान योजना के कौन-कौन-से फायदे हैं?

0 इस योजना के माध्यम से बिल की त्रुटियों को दूर किया जाता है। सरचार्ज से उपभोक्ता मुक्ति पा सकते हैं।

0 योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

0 शासन ने बिजली आपूर्ति सु²ढ़ करने व 24 घंटे आपूर्ति देने की मंशा से यह कदम उठाया है। इसका उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा।

0 जिले में कितने उपभोक्ताओं पर कितना बकाया है?

0 जनपद में लगभग 2.50 लाख उपभोक्ताओं पर चार सौ करोड़ रुपये का बकाया है। अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बकायेदारी खत्म करने का प्रयास है।

0 30 नवंबर तक कितने उपभाक्ताओं को मिला लाभ, कितनी हुई वसूली?

0 अब तक 20 हजार उपभोक्ताओं से लगभग 18 करोड़ की वसूली की जा चुकी है।

0 बिल सही कराने के लिए उपभोक्ताओं को क्या करना होगा?

0 उपभोक्ता अपना बिल लेकर नजदीक के उपकेंद्र पर जाएं, वहां पर उनके बिल का सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। वह अपनी शेष धनराशि किश्तों में जमा कर सकते हैं।

इस नंबर पर कर सकते संपर्क:--8004932174

chat bot
आपका साथी