ताजिया मार्ग का चेयरमैन व ईओ ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बलिया : मोहर्रम त्योहार को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने भी कमर कस ली ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:30 PM (IST)
ताजिया मार्ग का चेयरमैन व ईओ ने किया निरीक्षण
ताजिया मार्ग का चेयरमैन व ईओ ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बलिया : मोहर्रम त्योहार को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने भी कमर कस ली है। बुधवार को तैयारी का जायजा अध्यक्ष अजय कुमार व ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने लिया। इस दौरान सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ को ईओ जर्जर सड़कों को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया। कहा कि पर्व के पूर्व सड़क की मरम्मत और खुले नालों पर पटिया आदि लगा दिए जाए। साथ ही शहर की सड़कों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था हो। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेयरमैन ने साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सुबह-शाम सफाई हर हाल में हो। इसके लिए जरूरत पड़ने पर सफाई टीम को लगाया जाय। मोहर्रम पर्व का ताजिया जुलूस पूरे नगर में भ्रमण करने बाद चित्तू पांडेय चौराहा से होकर ही कर्बला तक पहुंचती है। ऐसे में पेट्रोल पम्प के सामने सड़क की हालत दयनीय है। खुले नालों पर पटिया लगा दिए जाए। उन्होंने कर्बला के आसपास हुए अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया। इस मौके पर अफसर आलम व लाल बाबू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी