नौकरी पर लटकी तलवार, एंबुलेंस कर्मचारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सुखपुरा (बलिया) नौकरी पर लटकी तलवार के विरोध में एंबुलेंस कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:16 PM (IST)
नौकरी पर लटकी तलवार, एंबुलेंस कर्मचारियों का प्रदर्शन
नौकरी पर लटकी तलवार, एंबुलेंस कर्मचारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : नौकरी पर लटकी तलवार के विरोध में एंबुलेंस कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के करनई के पास मैदान में प्रदर्शन किया। रामदयाल चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन अब नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा दूसरे कंपनी को दिया गया है, इसके चलते लगभग 1200 कर्मचारी की नौकरी पर तलवार लटक रही है। लोगों की मांग थी कि एंबुलेंस कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित किया जाय, समस्त 108, 102 व एएलएस कर्मचारियों को एनएचएम में सम्मिलित किया जाय, समान कार्य समान वेतन लागू हो, कोरोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों को पचास लाख का बीमा राशि तुरंत उपलब्ध कराया जाय। इस मौके पर सुदर्शन मिश्र, जगजीवन, निलेश कुमार यादव, विरेंद्र, अंबुज बरनवाल आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी