मुरली छपरा मतगणना केंद्र पर एसडीएम ने भांजी लाठी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मुरली छपरा ब्लॉक के मतगणन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:24 PM (IST)
मुरली छपरा मतगणना केंद्र पर एसडीएम ने भांजी लाठी
मुरली छपरा मतगणना केंद्र पर एसडीएम ने भांजी लाठी

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मुरली छपरा ब्लॉक के मतगणना स्थल जूनियर हाई स्कूल मुरलीछपरा परिसर में एसडीएम प्रशांत नायक को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भांजनी पड़ी लाठी। बिना अधिकृत दस्तावेज के परिसर में मोबाइल लेकर घुसे एक युवक की एसडीएम ने की डंडे से खातिरदारी की। सीओ आरके तिवारी ने भी इनका पूरा साथ दिया। रविवार की शाम एसडीएम व सीओ मतगणना के निरीक्षण के लिए जूनियर हाई स्कूल परिसर मुरली छपरा में पहुंचे। अधिकारियों को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। उसी में एक युवक से एसडीएम ने पास मांगा। उसके पास कोई कागजात नहीं था। हाथ में मोबाइल थी। इस पर एसडीएम ने बगल में खड़े सिपाही का डंडा लेकर युवक को दौड़ा लिया।

-----------

दुबेछपरा मतगणना केंद्र पर हुई बहस, पुलिस ने खदेड़ा

दुबेछपरा : जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 4, 5 व 6 के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं ने सोमवार को आरओ अमृत लाल ने प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने को लेकर बहस हो गई। एसडीएम प्रशांत कुमार नायक व सीओ आरके तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 4, 5, 6 के जो लोग चुनाव जीत चुके है उनके समर्थक आरओ से प्रमाणपत्र मांगने लगे। आरओ ने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला है। समर्थकों ने कहा कि किसको कितना मत मिला है यही लिखकर प्रमाणित कर के दे दीजिए। आरओ ने कहा की यह भी मैं नहीं कर सकता। आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव में उनका रिजल्ट बदला भी जा सकता है। इसी बात को लेकर बहस हो गई। इस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

chat bot
आपका साथी