स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज

बलिया स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेशी मेल का आयोजन एससी कालेज के मैदान में 25 जनवरी से तीन फरवरी तक किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:00 PM (IST)
स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज
स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज

जासं, बलिया : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेशी मेल का आयोजन एससी कालेज के मैदान में 25 जनवरी से तीन फरवरी तक किया गया है। मेला देशभर के 18 राज्यों से साड़ी, फर्नीचर, ऊनी वस्त्र, खादी, खिलौनी सहित अन्य सामान का स्टाल लगेगा। यह बातें शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान मेला संयोजक लक्ष्मण सिंह व अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने बताया कि मेले का उद्देश्य वैश्वीकरण, उदारीकरण और निजीकरण के मिल रही चुनौतियों से भारत को सुरक्षित करना है। मेले में देशी सामान की दुकानों के विक्रय हेतु अपना-अपना दुकान लगाई जाएगी। इसमें हर प्रकार के सामान, कृषि से संबंधित दवा, यंत्र आदि भी विभागों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी