पुलिस का घेरा तोड़ छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट

मांगें पूरी नहीं होने पर बुधवार को पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:11 PM (IST)
पुलिस का घेरा तोड़ छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट
पुलिस का घेरा तोड़ छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट

जागरण संवाददाता, बलिया: मांगें पूरी नहीं होने पर बुधवार को पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्र सीएमएस के विरोध में गरजे। साथ ही पुलिस का घेरा तोड़ते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर तक पहुंच गए। इसके बाद जमकर नारेबाजी की। जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी भी दिया। प्रशासन ने एक घंटे बाद मुचलका पर छोड़ दिया। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में छात्रों ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी। इसको लेकर छात्रों का हुजूम कलेक्ट्रेट की तरफ कूच कर गया। प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के रोकने के बाद भी वह जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गए। इसके बाद जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता झुन्नू सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व सीएमएस के निलंबन की मांग को कई महीनों से छात्र आंदोलनरत हैं। जिला प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया था। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गईं। यहां तक कि 10 सितंबर को छात्र क‌र्फ्यू के दिन सिटी मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी व सदर कोतवाल ने आमरण अनशन पर लिखित व मौखिक आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था। इसके बाद भी अस्पताल मे प्राइवेट प्रैक्टिस व सीएमएस का निलंबन भी नहीं हुआ। ऐसे में छात्रों के सामने लोकतांत्रित तरीके से प्रदर्शन करने के सिवाय कोई चारा नहीं है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, शिप्रांत सिंह, आदित्य प्रताप सिंह योगी, सिन्टू यादव, सूरज गुप्ता, यशजीत सिंह, नितेश यादव, प्रवीण सिंह, धनजी यादव, रिशु पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी