खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन

जासं सुखपुरा (बलिया) श्री भगवान विद्या बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोबइबांध करनई में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने छात्रों से उम्दा प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:07 AM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन

जासं, सुखपुरा (बलिया) : श्रीभगवान विद्या बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोबइबांध करनई में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने छात्रों से उम्दा प्रदर्शन किया। छात्राओं के 100 मीटर की दौड़ में खुशी प्रथम, शशि द्वितीय डिपी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर की दौड़ में अंजू, कंचन व यामिनी, बोरा दौड़ में छोटू, अभिषेक व संजीव, खो-खो छात्राओं में अंजू, सुमिता व स्वाती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

इसी क्रम में 100 मीटर के बालकों की दौड़ में हरिकेश, आशीष व छट्ठू, 200 मीटर की दौड़ में रवि, अमित व शांतनु, 400 मीटर की दौड़ में सुशील, कौशल व अभिषेक, 800 मीटर की दौड़ में नंदलाल, विष्णु व विजय यादव, 200 मीटर की छात्राओं की दौड़ में सपना, ज्योति व यासमीन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी सीनियर में मनीष यादव की टीम प्रथम, विष्णुकांत यादव की टीम द्वितीय, कबड्डी जूनियर में अभिषेक की टीम प्रथम, रवि कुमार की टीम द्वितीय स्थान पर रही जबकि रिले रेस में कृष्णा वर्मा व मिठू कुमार की जोड़ी प्रथम, सत्यम व जिगर यादव की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

विजयी प्रतिभागियों को सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ.श्याम नंदन मिश्र, लल्लन पांडेय, उदय प्रताप सिंह, दमयंती राय, राजकुमारी तिवारी, सीमा राय, शिव शंकर राजभर, सुरेश कुमार, मनोज यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी