ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बलिया सांसद खेल स्पर्धा के तहत बुधवार को विकासखंड हनुमानगंज की दो दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:36 PM (IST)
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बलिया : सांसद खेल स्पर्धा के तहत बुधवार को विकासखंड हनुमानगंज की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वीर लोरिक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई। पहले दिन के खेल में कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट एवं एथलेटिक्स में दौड़ हुई। खो-खो में मात्र दो टीमों के होने की वजह से इनकी प्रतियोगिता कल तहसीली स्कूल के खो खो मैदान पर कराई जाएगी। बालिकाओं की जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत मिड्ढा ने सागरपाली को 10- 8 के अंक से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के जूनियर स्तर में माल्देपूर ने अजोरपुर को और जीराबस्ती ने करनई को हराकर फाइनल में प्रवेश की। गुरुवार को सभी वर्ग के खेलों का फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ का हरी झंडी दिखाकर किया। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, हनुमानगंज ब्लाक प्रमुख उषा देवी, क्रीड़ाधिकारी डा. अतुल सिंहा, नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अरविद कुमार सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, धीरेंद्र राय, अनुराग श्रीवास्तव, प्रदीप राय, अंकुर, सेतुनाथ सिंह, अनामिका सिंह, अमृत सिंह आदि मौजूद थे। संचालन जिला स्काउट शिक्षक अरविद कुमार सिंह तथा प्रदीप यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी