छात्रवृति कम आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

????? ????????? ?? ???? ?? ?????? ???? ???? ? ?????? ??????? ?? ????????? ???? ????? ?? ??????? ?? ?????? ?? ?????????? ???????? ?? ???? ???????? ????? ????????? ?????? ????? ???? ?? ??? ?? ????????? ???? ????? ?? ??????? ??? ?????? ??????? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:01 AM (IST)
छात्रवृति कम आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रवृति कम आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बलिया : छात्रवृति की राशि कम मुहैया कराए जाने व हजारों छात्रों को छात्रवृति नहीं मिलने पर छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि छात्रवृति नहीं मिलने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।

पूर्व महामंत्री प्रशांत पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से हम छात्रों को छात्रवृति के नाम पर दो रुपये व दो सौ रुपये छात्रवृति दी गई वह निश्चय ही शासन द्वारा मजाक का विषय है। हालांकि कई महीने से जनपद के तमाम छात्र जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे है। वहां के कर्मचारियों ने बताया धन उपलब्ध नहीं है। आलोक सिंह ने कहा कि सरकार को छात्र हितों का ध्यान पूरी तरह से रखना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही इस देश की आत्मा है। अविनाश सिंह नंदन ने कहा कि ये सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इसके बाद छात्रों ने जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में सदर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, आलोक कुमार भारती, अमित सिंह, अतुल कुमार पांडेय, अतुलेश यादव, मंटू साहनी, आदित्य प्रताप सिंह, रवि प्रताप यादव, आशुतोष चौबे, मन्नू कुमार, दीपक सिंह, दीपक पासवान, वीरू यादव, इम्तियाज अहमद, अनमोल गुप्त, आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी