छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ दिया ज्ञापन

जासं सिकंदरपुर (बलिया) श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर के छात्रों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किए जा रहे भेदभाव को दूर करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:15 PM (IST)
छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ दिया ज्ञापन
छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ दिया ज्ञापन

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : श्रीबजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर के छात्रों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किए जा रहे भेदभाव को दूर करने की मांग की। आरोप है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा में अधिकतम 75 फीसद अंक ही दिए जा रहे हैं जबकि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में इसकी अधिकतम सीमा 90 फीसद तक है। विश्वविद्यालय की इस व्यवस्था से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र आक्रोशित हैं। छात्रों ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इसे परिवर्तित नहीं किया तो छात्र नेता आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष अतुलेश यादव, अजीत पासवान, रवि यादव, श्रीनिवास चौहान, सोनू यादव, सनी, विशाल सहित दर्जनों छात्र नेता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी