मुआवजे की छात्र नेताओं ने की मांग

बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के किसानों छात्रों व नौजवानों की बैठक हुई। इसमें जलजमाव से पीड़ित ने किसानों ने कहा कि कृषि की पूरी जमीन अभी भी जलमग्न है। जिससे टमाटर मिर्चा सब्जी व धान की पूरी फसल पहले भी बर्बाद होकर किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं अभी भी जलजमाव के चलते रवि की बोआई भी असंभव लग रहा है। कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मानवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश व जलजमाव के चलते किसान ही नहीं छात्रों और नौजवानों का जीवन भी संकट में पड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:09 PM (IST)
मुआवजे की छात्र नेताओं ने की मांग
मुआवजे की छात्र नेताओं ने की मांग

जासं, बलिया : बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के किसानों, छात्रों व नौजवानों की बैठक हुई। इसमें जलजमाव से पीड़ित ने किसानों ने कहा कि कृषि की पूरी जमीन अभी भी जलमग्न है। जिससे टमाटर, मिर्चा, सब्जी व धान की पूरी फसल पहले भी बर्बाद होकर किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं अभी भी जलजमाव के चलते रवि की बोआई भी असंभव लग रहा है।

कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मानवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश व जलजमाव के चलते किसान ही नहीं छात्रों और नौजवानों का जीवन भी संकट में पड़ गया है। बहुत से छात्र किसान परिवार से आते हैं। इस आपदा से उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में सरकार को किसानों को तत्काल मुआवजा देना चाहिए। किसानों के हालात इतने बदतर हो गए है कि लोग भूख, गरीबी और कर्ज के दलदल में फंस गए है। पंकज पांडेय, आनंद विक्रम सिंह, मंटू ठाकुर, पवन सिंह, भानू सिंह, सोनू गुप्त, अनिल भारतीय, सोनू यादव, अरविद यादव, राहुल गुप्त, शनि पटेल, मनीष पांडेय, राजू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी