पंचकोशी यात्रा को भव्यता देने की तैयारी, हुआ मंथन

जागरण संवाददाता बलिया पंचकोशी यात्रा की तैयारी को लेकर खोरीपाकड़ स्थित श्रीराम जानकी म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST)
पंचकोशी यात्रा को भव्यता देने की तैयारी, हुआ मंथन
पंचकोशी यात्रा को भव्यता देने की तैयारी, हुआ मंथन

जागरण संवाददाता, बलिया : पंचकोशी यात्रा की तैयारी को लेकर खोरीपाकड़ स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर रविवार को क्षेत्रवासियों की बैठक हुई। इसमें लोगों ने इस आध्यात्मिक, पौराणिक परिक्रमा यात्रा को भव्यता देने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साहित्यकार शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने बताया कि भृगुक्षेत्र की पंचकोशी परिक्रमा करने ऋषि-मुनि, देवी-देवता सभी आते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिन्हें किसी ने शाप दिया है, उसका मोचन भी इस परिक्रमा को करने से हो जाता है। यह यात्रा दीपावली के दिन भृगु मंदिर से शुरू होकर दूसरे दिन स्वामी विनय ब्रह्मचारी, शिव स्वरूप आदि संतों के सान्निध्य में नगर भ्रमण करते हुए गर्ग आश्रम सागरपाली स्टेशन पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात तीसरे दिन विमलेश्वर धाम देवकली, चौथे दिन कुसेश्वर छितेश्वर मंदिर, पांचवें दिन पराशर आश्रम परसिया, छठे दिन भृगु मंदिर में लौट कर समाप्त होगी। डा. राम सुरेश राय ने श्रद्धालुओं से यात्रा में अधिक से अधिक सहभाग करने की अपील की। उमेश चंद्र चौबे, आचार्य भूपेंद्र मिश्र, शत्रुघ्न पांडेय, रामनिवास राय, हरनारायण राय, अवध बिहारी राय, विनोद राय, मोनू राय, अटल बिहारी सिंह, वशिष्ठ राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी