स्टेशन को मिले ए ग्रेड का दर्जा

क्षेत्रीय रेल उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्रि समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को महाप्रबंधक की अध्यक्षता में गोरखपुर में हुई। सदस्य नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रसड़ा रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को रखा। रसड़ा के धार्मिक व व्यापारिक महत्व को रेखांकित करते हुए ए ग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराने तथा कैफियात एक्सप्रेस को बलिया से चलाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:17 AM (IST)
स्टेशन को मिले ए ग्रेड का दर्जा
स्टेशन को मिले ए ग्रेड का दर्जा

जासं, रसड़ा (बलिया) : क्षेत्रीय रेल उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्रि समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को महाप्रबंधक की अध्यक्षता में गोरखपुर में हुई। सदस्य नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रसड़ा रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को रखा। रसड़ा के धार्मिक व व्यापारिक महत्व को रेखांकित करते हुए ए ग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराने तथा कैफियात एक्सप्रेस को बलिया से चलाने की मांग की। इसके अलावा सियालदह एक्सप्रेस को मऊ से तथा आनंद विहार एक्सप्रेस को छपरा से वाया रसड़ा होते हुए संचालित कराने की मांग रखी। वहीं स्टेशन पर पानी की समुचित व्यवस्था करने, यात्री शयनयान व विश्रामालय बनवाने, महिला आरपीएफ की संख्या बढ़ाए जाने सहित 24 सूत्रीय मांग पत्र रखा।

chat bot
आपका साथी