बिजली विभाग की मनमानी से राजकीय नलकूप बंद

स्ह्लड्डह्लद्ग ह्लह्वढ्डद्ग2द्गद्यद्य ष्द्यश्रह्यद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ड्डह्मढ्डद्बह्लह्मड्डह्मद्बठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4 स्त्रद्गश्चड्डह्मह्लद्वद्गठ्ठह्लस्ह्लड्डह्लद्ग ह्लह्वढ्डद्ग2द्गद्यद्य ष्द्यश्रह्यद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ड्डह्मढ्डद्बह्लह्मड्डह्मद्बठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4 स्त्रद्गश्चड्डह्मह्लद्वद्गठ्ठह्लस्ह्लड्डह्लद्ग ह्लह्वढ्डद्ग2द्गद्यद्य ष्द्यश्रह्यद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ड्डह्मढ्डद्बह्लह्मड्डह्मद्बठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4 स्त्रद्गश्चड्डह्मह्लद्वद्गठ्ठह्लस्ह्लड्डह्लद्ग ह्लह्वढ्डद्ग2द्गद्यद्य ष्द्यश्रह्यद्गस्त्र स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ड्डह्मढ्डद्बह्लह्मड्डह्मद्बठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4 स्त्रद्गश्चड्डह्मह्लद्वद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:07 AM (IST)
बिजली विभाग की मनमानी से राजकीय नलकूप बंद
बिजली विभाग की मनमानी से राजकीय नलकूप बंद

जासं, बैरिया (बलिया): पिछले 11 वर्षों से खराब पड़ा है सोनकी भाट का 152 बीजी राजकीय नलकूप। फलस्वरूप इस राजकीय नलकूप के खराब होने के कारण सैकडों एकड़ खेत असिचित रह जा रहे हैं, जिससे खरीब व रबी दोनों फसलों का उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पांच दशक पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह के प्रयास से नलकूप विभाग ने यहां नलकूप स्थापित किया था लेकिन यह नलकूप एक दशक से बंद पड़ा हुआ है।

इसे चालू कराने के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को चेताया है कि तत्काल इसे ठीक कराया जाए, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे। नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि पांच वर्ष पूर्व इस राजकीय नलकूप की खराब पड़ी बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए नलकूप विभाग ने ढाई लाख रुपये बिजली विभाग के इस्टीमेट के अनुसार बिजली विभाग में जमा कर दिया था। बावजूद इसके इस राजकीय नलकूप की विद्युत लाइन बिजली विभाग द्वारा आज तक नहीं बनाया गया है। जिससे हम चाहकर भी इस राजकीय नलकूप को चालू नहीं पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी