एसपी ने शहर में चक्रमण कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

स्क्क द्वड्डस्त्रद्ग श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्घद्गद्गद्य ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ढ्ड4 ह्यह्लश्रह्मद्वद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4स्क्क द्वड्डस्त्रद्ग श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्घद्गद्गद्य ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ढ्ड4 ह्यह्लश्रह्मद्वद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4स्क्क द्वड्डस्त्रद्ग श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्घद्गद्गद्य ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ढ्ड4 ह्यह्लश्रह्मद्वद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4स्क्क द्वड्डस्त्रद्ग श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्घद्गद्गद्य ह्यद्गष्ह्वह्मद्बह्ल4 ढ्ड4 ह्यह्लश्रह्मद्वद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ष्द्बह्ल4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:08 AM (IST)
एसपी ने शहर में चक्रमण कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास
एसपी ने शहर में चक्रमण कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

जागरण संवाददाता, बलिया: पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने त्योहारों को लेकर शुक्रवार की शाम को शहर के व्यस्ततम बाजारों में पुलिस के जवानों के साथ गश्त किया। साथ ही शहर की पुलिसिग व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान उन्होंने जनता को सुरक्षा का एहसास भी कराया। वहीं मातहतों को भीड़ वाले बाजारों में अनवरत गश्त जारी रखने का निर्देश दिया।

शहर के ओक्डेनगंज चौकी से निकल कर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जवान गश्त करते हुए शहीद पार्क चौक पर पहुंचे। इसके बाद चौक का भ्रमण करते हुए सिनेमा रोड, लोहापट्टी, कासिम बाजार, गुदरी बाजार आदि मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन की सामने तक पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन की तलाशी भी ली। एकाएक पुलिस बल के उतरने से एक पल के लिए हर कोई सोचने को मजबूर हो गया। वहीं आम लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। एसीपी ने इस दौरान शहर के अंदर लगने वाले पुलिस पिकेट की भी जानकारी ली। कहा कि त्योहार के समय पूरी तरह से सतर्क रहे। संदेह होने पर लोगों की तलाशी भी लें। इस मौके पर एडिशन एसपी संजय कुमार, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल विपिन सिंह, टीएसआई सुरेश चंद्र द्विवेदी, चौकी इंचार्ज अमित सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी