मरीजों को लेकर सीएमओ आवास पहुंचे सपाई

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:34 PM (IST)
मरीजों को लेकर सीएमओ आवास पहुंचे सपाई
मरीजों को लेकर सीएमओ आवास पहुंचे सपाई

जागरण संवाददाता, बलिया: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। शुक्रवार को इसका खुलासा सपा नेताओं के सामने हो गया। सपा नेता एंबुलेंस से मरीजों को लेकर सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुंच गए। नेताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोविड महामारी के दौर में कितने टन ऑक्सीजन की आवश्यकता के बारे में पूछा। सही जानकारी सीएमओ नहीं दे सके। नेताओं ने पूछा कि आप स्वास्थ्य विभाग के जिले के आला अफसर है। बताइए, ये मरीज कहां जाएं। इसका उत्तर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं दे पाए।

पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु पर तत्काल उसके परिवार वालों की भी जांच होगी। इस जिले में इस गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जांच रिपोर्ट 5 से 6 दिन में आ रही है। कहा कि सालों से जांच मशीन चिकित्सालय में लगी है। केवल दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती न होने के कारण वह मशीन धूल फांक रही है। इस पर सीएमओ ने धन का अभाव बताया। जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्र की हालत बदतर है। सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय, अजय यादव, अजय शंकर यादव, राजन कनौजिया व कामेश्वर यादव प्रधान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी