नेता प्रतिपक्ष के बेटे को शिकस्त, पूर्व मंत्री अंबिका के पुत्र जीते

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम बड़ा रोचक आया है। इस चुनाव में क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:42 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष के बेटे को शिकस्त, पूर्व मंत्री अंबिका के पुत्र जीते
नेता प्रतिपक्ष के बेटे को शिकस्त, पूर्व मंत्री अंबिका के पुत्र जीते

जागरण संवाददाता, बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम बड़ा रोचक आया है। इस चुनाव में कई दिग्गजों की दांव लगी हुई है। चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले सामने आए हैं। जिला पंचायत वार्ड 16 से चुनाव लड़ रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी के पुत्र रणजीत चौधरी (सपा समर्थित) चुनाव हार गए हैं। उन्हें बसपा समर्थित प्रत्याशी गुड्डू मलिक ने हराया है। रणजीत को तीसरा स्थान मिला है। उधर गड़वार वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बसपा समर्थित प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी नथुनी सिंह को चार हजार वोटों से हरा दिया है। उधर गड़वार के वार्ड 47 के जिला पंचायत सदस्य पद पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष राम की पत्नी सीता भारती 6083 मतों से चुनाव जीत गई हैं। टेलर की पत्नी से हार गईं विधायक की मां, दूसरी सीट पर नहीं मिला एक भी वोट

बिल्थरारोड : भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गई हैं। उन्हें सिर्फ 73 वोट मिले हैं, वह छठें नंबर पर अटक गईं। उधर नगरा ब्लॉक के जमुआंव खामपुर गांव के वार्ड 19 से मतिसरी देवी को 349 वोट मिले हैं, उन्होंने 180 वोट से जीत दर्ज की है। मीना देवी को 169 वोट मिले। सूर्यकुमारी ने बीडीसी के लिए खारी ग्राम पंचायत से भी नामांकन किया था। यहां उन्हें एक वोट नहीं मिला। इस तरह विधायक दूसरी सीट भी नहीं बचा पाए। यहां पर बीडीसी दिनेश पासवान निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि विधायक ने जब अपनी मां का बीडीसी प्रत्याशी के रुप में पैतृक गांव जमुआंव खामपुर वार्ड 19 से नामांकन कराया था तो उनके प्रमुख का चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर होने लगी थी। उनका यह सपना फिलहाल अधूरा रह गया। यहां जीत दर्ज करने वाली मतिसरी देवी सामान्य परिवार की महिला हैं। इनके पति टेलर हैं। पूर्व सांसद व पूर्व विधायक के पुत्र भी हारे

बिल्थरारोड : जिला पंचायत सदस्य वार्ड 24 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के पुत्र अटल राजभर चुनाव हार गये हैं। इनको निर्दल उम्मीदवार दिनेश यादव ने 2264 वोटों से हरा दिया, ये रिटायर्ड फौजी हैं। इसी तरह पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल के पुत्र और निवर्तमान सीयर ब्लॉक प्रमुख विनय अंचल को निर्दल प्रत्याशी हरेराम यादव ने 3800 वोटों से हरा दिया।

chat bot
आपका साथी