हैंडपंप से निकल रही मिट्टी, आरओ भी बेकार

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) आपरेशन कायाकल्प योजना से ग्राम पंचायत भीमपुरा नंबर दो के प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:18 PM (IST)
हैंडपंप से निकल रही मिट्टी, आरओ भी बेकार
हैंडपंप से निकल रही मिट्टी, आरओ भी बेकार

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : आपरेशन कायाकल्प योजना से ग्राम पंचायत भीमपुरा नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर एक पैरामीटर पर भी आच्छादित नहीं हो सका है। विद्यालय पर बच्चों को स्वच्छ पेयजल भी मयस्सर नहीं है। इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी की जगह मिट्टी निकल रही है। आरओ में कनेक्शन तक नहीं हो सका है। चालू होने से पहले ही दो मोटर चोर चुरा ले गए। आपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर आच्छादित करना है। दिव्यांग शौचालय का निर्माण महत्वपूर्ण है। शौचालय की अभी तक नींव नहीं रखी गई है। न तो विद्यालय में टाइल्स लग पाया है न सबमर्सिबल का ही पता है। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था में ग्राम पंचायत में आपरेशन कायाकल्प, आरओ प्लांट और सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर 18 लाख रुपये का बंदरबांट किया गया है। अधिकांश कार्य अधूरे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह द्वारा आपरेशन कायाकल्प को लेकर ब्लाक पर बार-बार पत्र भेजा जा रहा है। ------------- कोट आपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर में कार्य क्यों नहीं हुआ है, इस बाबत सचिव से पूछताछ की जाएगी। जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। आरओ के चोरी गए मोटरों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। --- विनय कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी, नगरा

chat bot
आपका साथी