किशोरी के भागने के मामले में दारोगा व महिला सिपाही लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के एक किशोरी के 19 जुलाई को शौच के बहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:32 PM (IST)
किशोरी के भागने के मामले में दारोगा व महिला सिपाही लाइन हाजिर
किशोरी के भागने के मामले में दारोगा व महिला सिपाही लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के एक किशोरी के 19 जुलाई को शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसआई राम अनुज व महिला सिपाही रीना गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं घटना के छह दिन बाद भी पुलिस किशोरी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्यय ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक व महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई हेतु घटना के दिन ही रिपोर्ट भेज दी गई थी। किशोरी की तलाश में लगाताद संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अपहृत केस में बरामद किशोरी को जिला मुख्यालय से मेडिकल कराकर लौटते समय रास्ते में शौच के बहाने वाहन से उतरकर फरार हो गई थीं।

chat bot
आपका साथी