बिल बाउचर्स की फीडिग न कराने पर कारण बताओ नोटिस

जासं नगरा (बलिया) जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की कड़ी चेतावनी के बाद भी प्रिया साफ्ट पर वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
बिल बाउचर्स की फीडिग न कराने पर कारण बताओ नोटिस
बिल बाउचर्स की फीडिग न कराने पर कारण बताओ नोटिस

जासं, नगरा (बलिया) : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की कड़ी चेतावनी के बाद भी प्रिया साफ्ट पर वर्ष 2018-19 व वर्ष 2019-20 के बिल बाउचर्स की अभी तक फीडिग न कराने वाले सचिवों के प्रति बीडीओ राम आशीष व एडीओ पंचायत ब्रह्मदेव पाल ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बीडीओ ने ऐसे एक दर्जन ग्राम पंचायतों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रिया साफ्ट पर फीडिग करा कर वार्षिक पुस्तिका बंद न होने के कारण प्रधानों व सचिवों का डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकरण का कार्य भी बाधित है। इससे गांवों के विकास कार्य भी ठप पड़ गए हैं। जब तक डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकरण नहीं होगा तब तक धन का भुगतान नहीं होगा। जिन ग्राम पंचायतों का अभी तक प्रिया साफ्ट पर बिल बाउचर्स की फीडिग नहीं हुई है उनमें रेंकुआंनसीरपुर, विशुनपुरा, नरहीं, सोनापाली, आरीपुरसरयां, देवढियां आदि हैं। नहीं कर रहे हस्तानान्तरण

नगरा : जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद जहां प्रधानों, सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकरण कार्य में तेजी आई है वहीं इस विकास खंड में आधा दर्जन ऐसे भी मनबढ़ प्रवृति के सचिव हैं जो स्थानान्तरण के बाद भी चार्ज का हस्तानान्तरण नहीं कर रहे हैं। इससे हस्ताक्षर पंजीकरण का कार्य भी बाधित है। इन सचिवों को एडीओ पंचायत ब्रम्हदेव पाल ने पत्र लिख कर तत्काल चार्ज हस्तानान्तरण करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी