कम बिका नामांकन पत्र, तैयारी में जुटे सभी

रविवार को बिके नामांकन पत्र 51 ग्राम प्रधान 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य 401 ग्राम पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:24 PM (IST)
कम बिका नामांकन पत्र, तैयारी में जुटे सभी
कम बिका नामांकन पत्र, तैयारी में जुटे सभी

नंबर गेम

रविवार को बिके नामांकन पत्र

51: ग्राम प्रधान

69: क्षेत्र पंचायत सदस्य

401: ग्राम पंचायत सदस्य

14 : जिला पंचायत सदस्य

----------------

जागरण संवाददाता, बलिया : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के लिए एक दिन शेष बचा है। दावेदार भी नामांकन पत्रों की खरीदारी कर तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासन भी नामांकन की तैयारी पूरी करने पर युद्धस्तर पर लगा है। जिला मुख्यालय समेत ब्लाक मुख्यालयों पर तैयारी चलती रही। रविवार को छुट्टी के दिन बहुत ही कम दावेदार नामांकन फार्म की खरीदारी के लिए पहुंचे। कोविड के नियमों का पालन कराने को लेकर भी तैयारी की जा रही है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन फार्म बिक रहे हैं।

बेरुआरबारी: त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के खरीदारी के लिए संभावित प्रत्याशियों का रविवार को भी काफी भीड़ ब्लाक मुख्यालय पर जमी रही। विकासखंड परिसर में तीन कांउटर अलग-अलग बनाए गए हैं। अब तक ब्लाक के 38 ग्राम प्रधान पद के लिए 373, ग्राम सदस्य पंचायत 502 पद के लिए 264 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 63 सीटों के लिए 327 पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी