नौकरी के नाम पर चयनित माध्यमिक शिक्षक नहीं दें रुपये

जासं बलिया माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप बोर्ड न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST)
नौकरी के नाम पर चयनित माध्यमिक शिक्षक नहीं दें रुपये
नौकरी के नाम पर चयनित माध्यमिक शिक्षक नहीं दें रुपये

जासं, बलिया : माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप बोर्ड ने किसी से भी एक पैसे नहीं लिया। दूसरे पड़ाव जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्तियों के निरस्त होने की भ्रामक सूचना प्रकाशित करके प्रमाण पत्रों की जांचोपरान्त प्रबंधकों को सूचित करने में एक माह से अधिक का समय बर्बाद किया गया। अब प्रबंधकों की ओर से एक से दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। उन्होंने चयनित 470 अध्यापकों से कहा है कि वे प्रबंधकों को किसी भी एवज में रुपये न दें। खुद को संगठित करें तथा आवश्यकतानुसार माध्यमिक शिक्षक संघ का सहयोग लें।

chat bot
आपका साथी