चयनित 95 शिक्षकों को मिले नियुक्ति-पत्र, खिले चेहरे

जागरण संवाददाता बलिया परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची में चयनित अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:41 PM (IST)
चयनित 95 शिक्षकों को मिले नियुक्ति-पत्र, खिले चेहरे
चयनित 95 शिक्षकों को मिले नियुक्ति-पत्र, खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, बलिया : परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची में चयनित अध्यापकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिले में तैनाती पाने वाले 95 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शहर के बापू भवन टाउन हॉल में आयोजित सभा में प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी नवनियुक्त अध्यापकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक व शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस पारदर्शिता के साथ आपकी नियुक्त हुई है उसी पारदर्शिता के साथ संवेदना व स्नेह से छात्रों का भविष्य संवारे। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनको बेहतर राह दिखाने की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। उम्मीद है कि सभी नवनियुक्त अध्यापक अपनी उस जिम्मेदारी को बखूबी समझेंगे और तैनाती वाले विद्यालय को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कहा कि योगी सरकार बनने के बाद से ही बेसिक शिक्षा में सुधार के प्रयास तेज हो गए है। इस मौके पर विधायक बेल्थरारोड धनंजय कनौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी