निगरानी समितियों में जान फूकेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 की तैनाती

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) कोरोना से जंग के लिए गांवों में गठित निगरानी समितियों की नि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:55 PM (IST)
निगरानी समितियों में जान फूकेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 की तैनाती
निगरानी समितियों में जान फूकेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 की तैनाती

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : कोरोना से जंग के लिए गांवों में गठित निगरानी समितियों की निगहबानी सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। अब तक निगरानी समितियां निष्क्रिय पड़ी हुईं थीं। गांवों में कोरोना वायरस पांव पसार है। ऐसी परिस्थिति में निगरानी समितियों को एक्टिव करने व उस पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगरा विकास खंड के 16 न्याय पंचायतों के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दिया है। निगरानी समिति के सदस्य बाहर से आने वाले व्यक्तियों, सैनिटाइजेशन, साफ सफाई, कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर दो के लिए विकास कुमार मंडल, नरहीं प्रमोद कुमार सिंह, अवराईकला प्रमोद कुमार पांडेय, बिहराहरपुर अभिषेक कुमार मिश्र, ननौरा जयशंकर यादव, सुल्तानपुर रमाकांत राम, नगरा सावित्री सिंह, लहसनी जावेद, भीमपुरा नंबर एक आशुतोष राय, जमुआंव खामपुर अमरेश यादव, बरौली ब्रम्हदेव पाल, कोदई उमेश तिवारी, मलपहरसेनपुर वरुण राय, ताड़ीबड़ागांव विदु सिंह, कसौंडर विदुरानी, डिहवां ज्ञानमति को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

chat bot
आपका साथी