-- सीट बेल्ट की अनदेखी पड़ सकती है वाहन चालकों पर भारी

स्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्यस्द्गड्डह्ल ढ्डद्गद्यह्लह्य द्वड्ड4 ढ्डद्ग द्धद्गड्ड14 श्रठ्ठ 1द्गद्धद्बष्द्यद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:10 PM (IST)
-- सीट बेल्ट की अनदेखी पड़ सकती है वाहन चालकों पर भारी
-- सीट बेल्ट की अनदेखी पड़ सकती है वाहन चालकों पर भारी

जागरण संवाददाता, बलिया: आजकल के भागमभाग जिदगी में सुरक्षित यात्रा के दौरान हम सभी कई नियमों को अनदेखी कर देते हैं। जो हादसे का कारण बन जाते हैं। ऐसे में सुरक्षित यात्रा के लिए वाहन चलाते समय कुछ चीजों का ख्याल रखें। अगर आप चार पहिया वाहन पर जा रहे हैं तो सीट बेल्ट जरूर बांधें। इस नसीहत की अनदेखी आपको महंगी पड़ सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसे में 25 फीसद मौत को सीट बेल्ट बांधने से टाला जा सकता है। वाहन चलाने वालों के साथ ही पीछे बैठने वालों को भी सीट बेल्ट बांधनी चाहिए। यातायात पुलिस सिर्फ चालान और जुर्माना की कार्रवाई तक सीमित है। इसके चलते इस नियम का पालन वाहन चालक नहीं करते है। कोहरे में तो इसे हर हाल में प्रयोग करना चाहिए।

कार या चारपहिया चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बाधना चाहिए। यहां तक कि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट बाधना चाहिए। सीट बेल्ट बाधने से दो प्रकार के फायदे होते हैं। एक गंभीर चोट नहीं आती और दूसरा गाड़ी में लगा एयर बैग तुरंत खुल जाता है। बेल्ट की वजह से गाड़ी में खिचाव होता है। सेंसर काम करने लगता है। बेल्ट नहीं बाधने से झटका लगता है। इससे रीड की हड्डी और गर्दन के जोड़ पर चोट आती है। लीवर फट जाता है। दिल का दौरा भी आ सकता है। जो मौत की वजह बनती है।

इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में सेल फोन भी हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन ध्यान रखे कभी भी गाड़ी ड्राईव करते समय सेल फोन का इस्तेमाल न करे। यह सिर्फ फोन पर बात करने वालों के लिए नहीं है मोबाइल पर आये मैसेज पढ़ना या कुछ और करना ये सब आपकों खतरे की तरफ बढा़ती है। यदि आपके लिए मोबाइल का प्रयोग करना जरूरी है तो पहले किसी सुरक्षित जगह वाहन खड़ी करे और फिर मोबाइल का प्रयोग करें। थोड़ी सी लापरवाही बन जाती जानलेवा

वाहन चलाने के दौरान किसी भी चीज के खाने पीने से भी बचना चाहिए। यह आपके भूख को खत्म करने के साथ साथ एक बड़ी समस्या को भी जन्म दे सकती है। यदि आपको कुछ खाना है तो यात्रा खत्म करने का इंतजार करे या फिर वाहन को रोक कर कुछ भी खाएं। कभी कभी वाहना को चलाते समय कोक, या पानी प्रयोग करते समय अचानक वो ऊपर गिर जाता है और इसी दौरान चालक उनसे बचने के लिए अपना ध्यान सड़क से हटा देता है जो कि हादसों की वजह बनते है। ड्राइविग के दौरान म्यूजिक सुनना किसे नहीं पसंद है खासकर तब जब आप किसी पिकनीक या लांग ड्राईव पर जा रहे है। लेकिन ध्यन रहे कभी कभी ये म्यूजिक भी हादसों की वजह बन जाते है। वाहन के चलाते समय कभी भी हेड फोन आदी तेज आवाज में न प्रयोग करे और न ही कार के अन्दर के स्पीकरों को तेज आवाज में सुने।

इसका भी रखें ध्यान

जब कही आपकों जल्दी पहुंचना है और आप अपने वाहन को बहुत तेज गति से ले जाना चाहते तो एक बात ध्यान जरूर रखना चाहिए कि गति उतनी ही रखे जितनी की आप नियंत्रित कर सके। तेज गति के दौरान वाहनों के खिड़की के शीशी थोड़े नीचे कर के रखे जिससे की आपको अन्दर आने वाली हवाओं से भी अपने वाहन के गति का अन्दाजा लग सके। तेज गति में कभी भी वाहन की खिड़की बन्द कर न चलाए। मत भूले छोटे बच्चों को सीट बेल्ट बांधना

यदि आप छोटे बच्चों के साथ यात्रा पर जा रहे है तो बच्चों को सीट बेल्ट के साथ बांधना न भूले। इससे आपकों वाहन को चलाने में बहुत ही सकून मिलेगा। बच्चों की आदत होती है। कि वो बार बार खिड़की की तरफ ही जाते है और इस दौरान वे अपने शरीर को भी खिड़की से बाहर निकाल देते है। बच्चो की इन उटपटांग हरकतों की वजह से आपका ध्यान सड़क से हट सकता है। सुरक्षित ड्राइविग के टिप्स

-गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांध कर चलें।

-खुद बेल्ट बांधे और पीछे बैठने वाले को भी बेल्ट बांधने को कहें।

-ओवरटेक करते समय हमेशा इंडीकेटर का प्रयोग करें।

-यातायात संकेतकों का पालन करें।

-वाहनों की गति का पालन करें।

-नशे में कभी भी गाड़ी न चलाएं।

-गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।

-रेड लाइट कभी भी जंप नहीं करें।

chat bot
आपका साथी