सीयर अस्पताल में आपातकालीन सेवा छोड़कर सभी कामकाज ठप

उभांव थाना प्रभारी द्वारा दु‌र्व्यहार को लेकर शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST)
सीयर अस्पताल में आपातकालीन सेवा छोड़कर सभी कामकाज ठप
सीयर अस्पताल में आपातकालीन सेवा छोड़कर सभी कामकाज ठप

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : उभांव थाना प्रभारी द्वारा दु‌र्व्यहार को लेकर शनिवार को सीयर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों ने कार्य ठप कर दिया। इससे आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एसडीएम सर्वेश यादव और सीओ शिव नारायण वैश्य ने प्रभारी अधीक्षक डा. साजिद व डा. लालचंद्र शर्मा के साथ वार्ता की लेकिन विफलता मिली।

एसडीएम ने अस्पताल में वैक्सीनेशन सेवा शुरू करने को लेकर चिकित्सकों से आग्रह किया। इसके बाद भी स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांग पर अडिग रहे। चिकित्सक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंची भीड़ के बवाल से अस्पताल के गेट का शीशा टूट गया था। इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने अस्पताल पर किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा न देने की धमकी दी है। ऐसे में चिकित्सा कर्मी सहमे हुए हैं। इंस्पेक्टर के उभांव थाना पर रहते किसी तरह की सेवा सामान्य करना संभव नहीं होगा। एसडीएम सर्वेश यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई होगी। वैक्सीनेशन ठप होने से काफी संख्या में मरीज अस्पताल से लौट गए। सीयर सीएचसी पर इंस्पेक्टर की दबंगई के खिलाफ काम ठप होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चिकित्सक सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात रहे। शुक्रवार को फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इंस्पेक्टर ने अस्पताल पर दबंगई दिखाई थी।

chat bot
आपका साथी