पैथोलाजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम का छापा
नगरा व रसड़ा क्षेत्र में एसडीएम ने शनिवार को अल्ट्रासाउंड पैथोलाजी
जागरण संवाददाता, बलिया: नगरा व रसड़ा क्षेत्र में एसडीएम ने शनिवार को अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान कोई मानक के अनुरूप संचालित होता नहीं मिला। नगरा में एक अल्ट्रासाउंड संचालक बंद कर फरार हो गया। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेज दी है।
नगरा: एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान बाजार के अधिकांश संचालक सेंटरों को बंद कर चंपत हो गए। उपजिलाधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार घंटों जमे रहे कितु कर्मचारी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अभिलेख न दिखाना यह प्रमाणित करता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। एसओ विवेक कुमार पांडेय व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. टीएन यादव आदि मौजूद थे।
रसड़ा: रसड़ा के तीन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। बताया कि जांच के दौरान कुछ पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मशीनें नहीं मिली हैं। कुछ सेंटरों पर चिकित्सक का नाम भी अंकित नहीं था।