समाज के लिए उपयोगी होता है स्काउट गाइड प्रशिक्षण

जासं सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 04:16 PM (IST)
समाज के लिए उपयोगी होता है स्काउट गाइड प्रशिक्षण
समाज के लिए उपयोगी होता है स्काउट गाइड प्रशिक्षण

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : स्थानीय क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रथम सोपान के 408, द्वितीय सोपान के 290 व तृतीय सोपान के 148 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण शिविर जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पांडेय की देखरेख में चला। व्यवहारिक प्रशिक्षण अंतर्गत प्राथमिक उपचार, साफ-सफाई, संकेतों का प्रदर्शन आदि का आभास कराया गया। इस मौके पर प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ-साथ समाज के लिए उपयोगी होता है। मुख्य अतिथि स्काउट गाइड जिला आयुक्त डॉ.संजय राय ने अपने सहयोगियों के साथ शिविरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पांडेय, उप प्रधानाचार्य शीला सिंह, मीनू जायसवाल, अविनाश चतुर्वेदी, अविनाश तिवारी, ऋतु सिंह, उपेंद्र तिवारी, शिखा नाज, रोशन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी