देश-प्रेम की भावना जागृत करता है स्काउड गाइड

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) स्काउट गाइड स्कूली बच्चों में देश प्रेम व सेवा की भावना जागृत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:25 PM (IST)
देश-प्रेम की भावना जागृत करता है स्काउड गाइड
देश-प्रेम की भावना जागृत करता है स्काउड गाइड

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : स्काउट गाइड स्कूली बच्चों में देश प्रेम व सेवा की भावना जागृत करता है। स्काउट गाइड हर परिस्थिति में अपने आपको आगे बढ़ते रहने के लिए तैयार करता है। उक्त उद्गार बिल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने शुक्रवार को सागर महिला महाविद्यालय भीमपुरा में आयोजित पांच दिवसीय बीएड विभाग के स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में व्यक्त किया। कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्रों में उच्चकोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है। सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डा.संस्कृति सिंह ने विधायक को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण से आचरण बनता है व आचरण व्यक्ति को महान बनाता है। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षक वृजेश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र चौहान, श्रीनारायण राजभर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी