सौभाग्य योजना फ्लाप, रोशन नहीं हो सके चकजलाल गांव के पुरवे

जागरण संवाददाता पूर (बलिया) विकास खंड पंदह क्षेत्र के गांव चकजलाल में सौभाग्य योजना फ्लाप हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:24 PM (IST)
सौभाग्य योजना फ्लाप, रोशन नहीं हो सके चकजलाल गांव के पुरवे
सौभाग्य योजना फ्लाप, रोशन नहीं हो सके चकजलाल गांव के पुरवे

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : विकास खंड पंदह क्षेत्र के गांव चकजलाल में सौभाग्य योजना फ्लाप हो गई है। हर पुरवे में बिजली पहुंचाने की इस योजना के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व काम तो शुरू हुआ लेकिन अब तक पूर्ण नहीं हो सका। घरों में बिजली न देकर निजी विद्यालयों में योजना का लाभ पहुंचाया गया है। जेई अमरेंद्र यादव से लोगों ने शिकायत भी की। चार पांच खंभे गाड़कर एक 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर छोड़ दिया गया है। जेई ने कहा कि दो और 25 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। पोल भी गाड़े जाएंगे लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। ग्रामीण आसनारायण यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर इस प्रकरण की जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी