पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों का हक, नहीं छीन सकती कोई सरकार

स्ड्डह्ल4ड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध श्चह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डठ्ठस्त्र ङ्कद्गस्त्र क्कह्मड्डद्मड्डह्यद्ध ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग द्वद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म ड्डद्दड्डद्बठ्ठस्ड्डह्ल4ड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध श्चह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डठ्ठस्त्र ङ्कद्गस्त्र क्कह्मड्डद्मड्डह्यद्ध ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग द्वद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म ड्डद्दड्डद्बठ्ठस्ड्डह्ल4ड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध श्चह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डठ्ठस्त्र ङ्कद्गस्त्र क्कह्मड्डद्मड्डह्यद्ध ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग द्वद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म ड्डद्दड्डद्बठ्ठस्ड्डह्ल4ड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध श्चह्मद्गह्यद्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डठ्ठस्त्र ङ्कद्गस्त्र क्कह्मड्डद्मड्डह्यद्ध ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग द्वद्बठ्ठद्बह्यह्लद्गह्म ड्डद्दड्डद्बठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:36 PM (IST)
पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों का हक, नहीं छीन सकती कोई सरकार
पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों का हक, नहीं छीन सकती कोई सरकार

जागरण संवाददाता, बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन में रविवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। जीजीआइसी के सभागार में हुए अधिवेशन में सर्वसम्मति से सत्या सिंह को अध्यक्ष व वेदप्रकाश पांडेय को मंत्री के रूप में दोबारा निर्विरोध चुना गया।

अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि रामराज तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पेंशन किसी भी कर्मचारी शिक्षक का हक है। इसे कोई सरकार छीन नहीं सकती। अब कर्मचारियों की एकजुटता से ही पुरानी पेंशन को दोबारा लागू करने पर मजबूर किया जा सकता है। उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्ह जी ने कर्मचारियों से कहा कि संघर्ष से सफलता के रास्ते निकलते है। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले संघर्षों के प्रति जोरदार तैयारी करने का आह्वान किया। कहा कि संगठन में ही शक्ति है इसलिए वर्तमान में भी संगठित रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में रमाशंकर शर्मा, संप्रेक्षक कामेश्वर सिंह चुने गए। इस मौके पर संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष बृजेश सिंह, मंडलीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, बीएन सिंह, संजय कुंवर, राजेश पांडेय, संत सिंह, राजेश सिंह, झूलन राय, किरण सिंह, साधना सिंह, पंकज कुमार राय, अरविद सिंह, राघवेंद्र सिन्हा, छोटेलाल, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सत्या सिंह व संचालन वेदप्रकाश पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी