सरयू का पुल क्षतिग्रस्त, टूट सकता गोरखपुर से संपर्क

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) जनपद को गोरखपुर व देवरिया से जोड़ने वाला बिल्थरारोड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST)
सरयू का पुल क्षतिग्रस्त, टूट सकता गोरखपुर से संपर्क
सरयू का पुल क्षतिग्रस्त, टूट सकता गोरखपुर से संपर्क

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : जनपद को गोरखपुर व देवरिया से जोड़ने वाला बिल्थरारोड में सरयू नदी में बना भागलपुर पुल एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के ज्वाइंट ने साथ छोड़ दिया और पुल के मुख्य स्पर गड्ढों में तब्दील हो गए हैं, इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जर्जर पुल पर ओवरलोड ट्रकों का आवागमन बदस्तूर जारी है। पुल की स्थिति दिन ब दिन खराब हो रही है। आरोप है कि पुल के दोनों छोर पर उभांव और मईल थाना की पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन से जमकर धनउगाही की जाती है। पीडब्ल्यूडी द्वारा जर्जर पुल के आधे सड़क को ईंट की दीवार से घेर दिया गया है, लेकिन इसका मरम्मत कार्य शुरु नहीं हो सका है। जर्जर पुल की स्थिति देख स्पष्ट हैं कि कभी भी इस पुल पर आवागमन बंद हो सकता है। आधा पुल के बाद की सड़क पूरी तरह से टूट गई है और पुल में गड्ढे बन गए हैं। नीचे नदी का पानी भी दिखने लगा है। यह पुल जनपद को सीधे देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर से जोड़ता है। इससे होकर हर रोज दर्जनों स्कूली बस व सैकड़ों की संख्या में ट्रक, बस व ट्रैक्टर आदि भारी वाहन गुजरते हैं।

----

महज 20 वर्ष पुराना है यह पुल : सरयू नदी पर करीब 1185 मीटर लंबे बने भागलपुर पुल का उद्घाटन 26 दिसंबर 2001 को बतौर तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह ने किया था, जो महज बीस वर्ष पुराना है। पुल बलिया-सोनौली मुख्य मार्ग पर जनपद को सीधे देवरिया के रास्ते गोरखपुर होते हुए नौतनवां नेपाल तक जोड़ता है। सरयू पर बने इस पुल पर अब मरम्मत के भरोसे ही वाहनों के पहिए दौड़ रहे हैं। पुल पर मरम्मत के कई जोड़ पूरी तरह से फिर से चटक गए हैं और दर्जनों स्थान पर पुल के स्पर में दरार दिखने लगा है। इस कारण इस पर तत्काल भारी वाहनों का प्रवेश सख्ती से रोकना और इसकी मरम्मत कराया जाना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी